Img 20201007 Wa0037 Compress67 1

कोडरमा जिले में प्रतिबंधित मांस मिलने से बवाल

कोडरमा. जिले के डोमचांच में मंगलवार को दो गुटों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई ।असामाजिक तत्वों ने कोडरमा के डोमचांच गांव के जनकपुर प्रखंड में दो गुटों के बीच ऐसा तनाव पैदा करने की कोशिश की कि पूरा कोडरमा उससे धधक उठे, लेकिन पुलिस प्रशासन के सूजबुझ और वहां के स्थानीय लोगों की पहल पर पूरा मामला शांत हो पाया बताया जाता है की जानपुर में प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाये जाने के बाद दो गुट आमने-सामने हो गये थे, देखते ही देखते जमकर तोड़फोड़ और पथराव शुरू हो गया मंगलवार की देर रात तक तनाव का माहौल शांत नहीं हो सका था, इस दौरान 11 लोगों को बंधक बना लिया गया था। सुबह पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों गुट एक बार फिर आपस में भिड़ गये, दोबारा फिर पथराव किया गया और वाहनों में तोड़फोड़ की गयी, एक गुट ने प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पाये जाने के आरोप में 11 लोगों को बंधक बना लिया था। इस बीच सूचना मिलने पर एसपी मो एहतेशाम वकारिब के निर्देश पर एसडीपीओ राजेंद्र कुमार मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे और बंधक बनाये गये 11 लोगों को मुक्त कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल गांव में माहौल शांत है और पुलिस प्रशासन के नियंत्रण में है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via