मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का राज्यवासियों के नाम महत्वपूर्ण संदेश, जानिए सीएम नें क्या कहा.
राँची : झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज एक वीडियो संदेश जारी कर राज्य वासियों को कोविड 2.0 के संक्रमण से बचने का संदेश दिया है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी बैठे हुए हैं। संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सारे कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान की गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा पूर्व की तरह जो पाबंदियां हैं वह जारी रहेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सीएम नें कहा शादी समारोह में अब 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होने का निर्देश दिया गया है, राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने भी माना कि राज्य में करोना घातक रूप ले चुका है। मुख्यमंत्री ने सलाह दिया कि अपने आप को पूरी तरह से सुरक्षित रखें और यह मानकर चलें कि अगला व्यक्ति संक्रमित है। अगर हालात नहीं सुधरे तो आगे बहुत मुश्किलें पैदा हो सकती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के दौर में नौजवान , बुजुर्ग बच्चे सभी इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। इसलिए बेहद सतर्क रहने की जरूरत है ।
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में राज्य में हुई बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ हुई अहम बैठक के बाद ये फैसला लिया गया।

















