In-charge District Ayush Medical Officer and DPM, AYUSH conducted surprise inspection of Ayushman Arogya Mandir.

प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं डीपीएम, आयुष ने की आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण।

प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी एवं डीपीएम, आयुष ने की आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण।

In-charge District Ayush Medical Officer and DPM, AYUSH conducted surprise inspection of Ayushman Arogya Mandir.
In-charge District Ayush Medical Officer and DPM, AYUSH conducted surprise inspection of Ayushman Arogya Mandir.

कमियों को दूर करने का निदेश 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम नारायण कारक एवं डीपीएम, आयुष डॉ. मृत्युंजय कुमार मेहता ने हरिहरगंज प्रखंड के बिशुनुर एवं अंधेरीबाग स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन में कमियों को दूर करने एवं तत्परता के साथ मरीजों का इलाज करने का निदेश दिया। बिशुनपुर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य पदाधिकारी के कार्यो के साथ दस्तावेजों/रजिस्टर की समीक्षा की गई। कुछ रजिस्टर में पृष्ठ संख्या अंकित नहीं पाया गया। रजिस्टर को अभिप्रमाणित भी नहीं किया गया था। अंधेरीबाग स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा औषधी भंडार पंजी, औषधी वितरण पंजी, ओपीडी, बयोवृद्ध आदि उपस्थापित नहीं किया गया। साथ ही होमियोपैथी औषधी की खपत इलाज किए गए मरीजों की संख्या के अनुरूप नहीं पाई गयी। वहीं 3 मार्च 2025 से ओपीडी रजिस्टर में मरीजों का निबंधन नहीं किया गया। प्रभारी जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम नारायण कारक ने आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्य में तत्परता बरतने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरतें। आरोग्य मंदिर में ससमय उपस्थित रहकर मरीजों का समय से इलाज करें। साथ ही सात दिनों के अंदर सभी रजिस्टर को अद्यतन करने आदि का निदेश दिया।

Share via
Send this to a friend