लातेहार में अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक घर में घुसा, चालक की मौत, दो घर और एक दुकान भी तबाह।
लातेहार में अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक घर में घुसा, चालक की मौत, दो घर और एक दुकान भी तबाह।

लातेहार में अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक घर में घुस गया. जिसमें चालक की मौत हो गई।
लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र के रेवत गांव के बहेर चौक के पास कोयला लदा एक अनियंत्रित हाइवा ग्रामीणों के घर में घुस गया. इस घटना में हाइवा चालक की मौत हो गई जबकि हाइवा का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना में दो ग्रामीणों का घर और एक दुकान भी तबाह हो गई. मृतक चालक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है, जो लातेहार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जाता है कि हाइवा में अवैध कोयला लदा था. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है. दरअसल बीती रात करीब 1:00 बजे कोयला लदा हाइवा हेरहंज से तेज रफ्तार में मनिका की ओर आ रहा था. इसी दौरान हाइवा अचानक अनियंत्रित होकर बहेर चौक के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ग्रामीणों का घर और दुकान ध्वस्त हो गया. इस घटना में हाइवा चालक कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में ग्रामीण नागेश्वर यादव और राजकिशोर यादव का घर और दुकान पूरी तरह से तबाह हो गया. गनीमत रही कि घटना के वक्त दुकान में कोई नहीं था और घर के लोग भी अंदर कमरे में सो रहे थे. नहीं तो घटना और बड़ी हो सकती थी.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी शशि कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इधर, इस संबंध में थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में पूरी जांच की जा रही है. हाइवा के मालिक के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.
अवैध कोयला कारोबार चरम पर
इधर, स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो लातेहार जिले में इन दिनों अवैध कोयला कारोबार चरम पर है. लातेहार, बालूमाथ और हेरहंज थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कोयला कारोबार चल रहा है. कोयला तस्कर बेखौफ होकर रात में कोयला तस्करी करते हैं. स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो बालूमाथ-हेरहंज-मनिका/पांकी मार्ग पर रात होते ही अवैध कोयला वाहन पूरी रफ्तार से दौड़ने लगते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह दुर्घटना भी अवैध कोयला कारोबार के कारण ही हुई है.
बैठक और बालू तक ही सीमित है लातेहार जिला टास्क फोर्स
यहां आपको बता दें कि लातेहार जिले में खनन टास्क फोर्स का गठन किया गया है. लेकिन यह बैठकों और बालू के खिलाफ छापेमारी तक ही सीमित है. कभी-कभी खनन विभाग कोयला कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तो करता है, लेकिन तस्करों को रोकने के लिए यह काफी नहीं है. ग्रामीणों की मानें तो अगर जिला प्रशासन के अधिकारी रात में सिर्फ सर्च अभियान चलाएं तो बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी का पर्दाफाश हो जाएगा.