IMG 20250228 WA0006 1

कूहकुह स्टोन माईस,संदिग्ध लोगों ने एक हाईवा को किया आग के हवाले।

कूहकुह स्टोन माईस,संदिग्ध लोगों ने एक हाईवा को किया आग के हवाले।

Kuhkuh Stone Mice, suspicious people set a Haiwa on fire.
Kuhkuh Stone Mice, suspicious people set a Haiwa on fire.

पलामू:पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में संदिग्ध लोगों ने एक हाईवा नंबर JH03AJ5167 गौतम ईटरप्राइजे में आग लगा दी. इस ट्रक से स्टोन माइंस में पत्थर की ढुलाई की जाती था. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना के पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जिस एक हाईवा को आग लगाई गई है, उसको पहले टारगेट किया गया है. गुरुवार को नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के कुहकुह में स्टोन माइंस से चार ट्रक निकली. बीच रास्ते में संदिग्ध तत्वों ने सभी हाईवा को रोका. तीन हाईवा से उनके नाम और नंबर पूछे गए थे. तीन हाईवा चालक का नाम, माइंस मैनेजर का नाम और मोबाइल नंबर पूछने के बाद छोड़ दिया गया. चौथे हाईवा के बारे में नाम और नंबर पूछने के बाद संदिग्ध तत्वों ने आग लगा दी.

IMG 20250228 WA0008

आग लगने के बाद स्टोन माइंस से जुड़े हुए लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है. इसको लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आगजनी की घटना में जांच की जा रही है. घटना के पीछे कौन लोग है पता किया जा रहा है और इलाके में घेराबंदी की गई है. एसपी ने बताया कि आग लगने से पहले सभी के नाम और मोबाइल नंबर पूछा गया है. दरअसल जिस इलाके में यह घटना हुई है उस इलाके में कई स्टोन माइंस है. यह इलाका कभी नक्सल प्रभावित हुआ करता था.. ..संदिग्ध लोगों के खिलाफ माईस संचालक ने आज नौडीहा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via