केएल राहुल का शानदार शतक बेकार, डेरिल मिचेल की तूफानी पारी से न्यूजीलैंड ने छीनी जीत, सीरीज 1-1 पर बराबर
राजकोट : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रोमांचक रहा। जहां टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद 112 रनों की दमदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने अपनी तूफानी और संयमित शतकीय पारी से सब कुछ बदल दिया। मिचेल की नाबाद 131 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 285 रनों के लक्ष्य को 7 विकेट से हासिल कर लिया और सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!भारत की पारी: राहुल ने संभाली कमान
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल ने 56 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरते रहे। ऐसे में केएल राहुल ने कमान संभाली। उन्होंने 92 गेंदों पर 112 रन बनाए (9 चौके, 1 छक्का), जिसमें रविंद्र जडेजा (27) और नितीश कुमार रेड्डी के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। राहुल का यह वनडे करियर का 8वां शतक था। भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए।
न्यूजीलैंड का जबरदस्त चेज: मिचेल-यंग का तूफान
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत धीमी रही और दो विकेट जल्दी गंवाए। लेकिन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए डेरिल मिचेल ने कमाल दिखाया। उन्होंने विल यंग (87 रन, 98 गेंदें) के साथ तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की मजबूत साझेदारी की। मिचेल ने 117 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 131 रन बनाए। ग्लेन फिलिप्स ने भी 32 रन बनाकर अंत में साथ निभाया। न्यूजीलैंड ने 47.3 ओवर में 286/3 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम किया।
यह भारत में न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी सफल रन चेज में से एक रही। मिचेल की यह पारी भारत के खिलाफ उनकी लगातार शानदार फॉर्म को दिखाती है। अब सीरीज का निर्णायक तीसरा और आखिरी मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी।

















