20251211 155230

IND vs SA, 2nd T20I: भारत आज मुल्लांपुर में 2-0 की बढ़त बनाने उतरेगा, मार्कराम की टीम वापसी के मूड में

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने कटक में दक्षिण अफ्रीका को महज 74 रन पर ऑलआउट कर 101 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूर्या-गिल की फॉर्म चिंता का सबब

पहले मैच में भले ही भारत ने एकतरफा जीत हासिल की हो, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव (8) और शुभमन गिल (6) का बल्ला नहीं चला। दोनों ही बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे। तिलक वर्मा (34*) और संजू सैमसन (23) ने उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या को अभी बड़ी पारी खेलनी बाकी है। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने कमाल दिखाया था।

दक्षिण अफ्रीका चाहेगी तुरंत वापसी

एडेन मार्कराम की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम पहले मैच में पूरी तरह बिखर गई थी। सिर्फ 74 रन पर सिमटना उनके लिए बड़ा झटका था। हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे धाकड़ बल्लेबाज फ्लॉप रहे। अब मुल्लांपुर में वे हर हाल में वापसी करना चाहेंगे। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और मार्को जेनसेन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

मुल्लांपुर पिच अनप्रेडिक्टेबल सरप्राइज दे सकती है यह मैदान IPL में पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है और पिछले सीजन में यहां हाई-स्कोरिंग और लो-स्कोरिंग दोनों तरह के मुकाबले देखने को मिले थे। पिच आमतौर पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों के अनुकूल रहती है। 200+ स्कोर यहां कई बार बने हैं, लेकिन कभी-कभी गेंदबाजों को भी अचानक मदद मिल जाती है। दिसंबर की धुंध और दूसरी पारी में ओस का असर काफी रहेगा, जिससे फील्डिंग करने वाली टीम को गेंद पकड़ने में दिक्कत हो सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है।

Share via
Send this to a friend