IMG 20220420 WA0003 1 scaled

अरविंद सिन्हा बने इंटक यानी Indian National Trade Union के रांची जिला इकाई के महासचिव

 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Indian National Trade Union यानी इंटक ने झारखंड की रांची जिला इकाई में अपनी नई सदस्यों और अधिकारियों को मनोनीत किया है जिसमें रांची जिला इकाई का महासचिव अरविंद सिन्हा उर्फ मुन्ना , सुनीत सिन्हा उर्फ गुड्डू  को मनोनीत किया गया है । साथ ही शंकर तिवारी को रांची जिला इकाई का सचिव बनाया गया है । जबकि श्रवण शर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।

अरविंद सिन्हा महासचिव रांची जिला इकाई
अरविंद सिन्हा महासचिव रांची जिला इकाई
इंटक दावा करती है की वह असंगठित मजदूर हो या असंगठित मजदूर सभी मजदूरों के हितों के लिए काम करती है इन सभी अधिकारियों को जिम्मा दिया गया है कि वह जल्द से जल्द अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का नाम इंटक को सौंपा और मजदूरों के हितों के लिए काम करना शुरू कर दें
गौरतलब है कि इंटक समाज की एक ऐसी व्यवस्था की स्थापना करना जो अपने व्यक्तिगत सदस्यों के सर्वांगीण विकास के रास्ते में बाधा से मुक्त हो, जो अपने सभी पहलुओं में मानव व्यक्तित्व के विकास को बढ़ावा दे और सामाजिक, राजनीतिक या आर्थिक शोषण को उत्तरोत्तर समाप्त करने में अत्यधिक सीमा तक चले। और असमानता, आर्थिक गतिविधि और समाज के संगठन में लाभ का मकसद और किसी भी रूप में असामाजिक एकाग्रता को बढ़ाना है
Share via
Send this to a friend