Indian Team U19:-भारत ने जीता महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप
Indian Team U19
Drishti Now
भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है।
पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं।
16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए। इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
खराब शुरुआत से उबरा भारत
शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और श्वेता सेहरावत जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए 69 रन का लक्ष्य बहुत आसान था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। भारतीय पारी के तीसरे ओवर में कप्तान शेफाली 15 रन बनाकर आउट हो गईं। अगले ही ओवर में श्वेता सेहरावत भी पांच रन बनाकर आउट हो गईं। 20 रन के अंदर भारत ने अपने दो सबसे अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं, जबकि शेफाली तीसरे स्थान पर हैं।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद भारतीय टीम दबाव में आ गई थी, लेकिन सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। हालांकि, गोंगडी त्रिशा भारत की जीत से ठीक पहले आउट हो गईं। उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए। अंत मे सौम्या तिवारी ने मैच खत्म किया। उन्होंने 37 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हेना बेकर, ग्रेस स्क्रीवेंस और एलेक्सा स्टोनहाउस ने एक-एक विकेट लिया।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का तीसरा विकेट गिरा
69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 66 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। गोंगड़ी त्रिशा भारत को जीत दिलाने से ठीक पहले आउट हो गई हैं। त्रिशा ने 29 गेंद में 24 रन बनाए।
IND W vs ENG W U19 Live Score: जीत की दहलीज पर भारत
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 60 रन हो चुका है। टीम इंडिया जीत की दहलीज पर है। सौम्या और त्रिशा ने बेहतरीन साझेदारी कर भारत को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार
69 रन के लक्ष्य का पीचा करते हुए भारत का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। सौम्या-त्रिशा ने भारतीय पारी को संभाला है और टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच चुकी है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत ने 10 ओवर में 48 रन बनाए
69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर 48 रन बना लिए हैं। गोंगडी त्रिशा और सौम्या तिवारी ने भारतीय पारी को संभाला है और उपयोगी साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचा दिया है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत ने पावरप्ले में 30 रन बनाए
69 रन का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं। सौम्या तिवारी और गोंगडी त्रिशा क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि, भारत ने शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की सलामी जोड़ी को गंवा दिया है, लेकिन छोटे लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा। यह जोड़ी अच्छी साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिला सकती है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
69 रन का पीछा करते हुए भारत ने 20 रन पर दो विकेट गंवा दिए हैं। श्वेता सेहरावत के रूप में भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस ने उन्हें हेना बेकर के हाथों कैच कराया। श्वेता ने छह गेंद में पांच रन बनाए। श्वेता और शेफाली इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। इन दोनों के आउट होने से टीम इंडिया भी दबाव में आ गई है। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
69 रन का पीछा करते हुए 16 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। कप्तान शेफाली वर्मा 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। हेना बेकर ने उन्हें एलेक्सा स्टेनहाउस के हाथों कैच कराया। अब श्वेता सेहरावत के साथ सौम्या तिवारी क्रीज पर हैं। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 16 रन है।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत की शानदार शुरुआत
69 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 16 रन हो चुका है। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की जोड़ी शानदार लय में है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और भारत को जल्द ही लक्ष्य तक पहुंचा सकती हैं।
IND W vs ENG W U19 Live Score: भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 69 रन का लक्ष्य रखा है। शेफाली वर्मा, श्वेता सेहरावत और ऋचा घोष जैसी स्टार खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नहीं होगा। सोनम यादव ने अपनी ही गेंद पर सोफिया का कैच पकड़कर इंग्लैंड की पारी समाप्त की। सोफिया ने सात गेंद में 11 रन बनाए। वहीं, एंडरसन खाता खोले बिना नाबाद रहीं।
पहली पारी में क्या हुआ?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं। साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा। इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया। ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं।
16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए। 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा। सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की। पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया।
इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 19 रन मेकडोनाल्ड ने बनाए। वहीं, एलेक्सा स्टोनहाउस और सोफिया ने 11 रन की पारियां खेलीं। हॉलैंड ने भी 10 रन बनाए। इन चारों के अलावा इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाई। भारत के लिए तितास साधु, अर्चना देवी और पार्श्वी चोपड़ा ने दो-दो विकेच लिए। वहीं, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और सोनम यादव को एक-एक विकेट मिला।
IND W vs ENG W U19 Live Score: इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा
68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का नौवां विकेट गिरा है। मन्नत कश्यप ने एलेक्सा स्टोनहाउस को सोनम यादव के हाथों कैच कराया। एलेक्सा ने 25 गेंद में 11 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बेहद छोटे स्कोर पर सिमटने की करीब है।
06:21 PM, 29-JAN-2023
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा
53 रन के स्कोर पर ही इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है। कप्तान शेफाली वर्मा ने हेना बेकर को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप आउट कराया। हेना पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गईं और अपना खाता तक नहीं खोल सकीं। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 63 रन है।
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा
53 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा है। सौम्या तिवारी ने अपने सटीक थ्रो से जोशी ग्रोव्स को रन आउट किया। उन्होंने पांच गेंद में चार रन बनाए। अब इंग्लैंड के लिए पूरे 20 ओवर खेलना भी मुश्किल होगा।
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार
छह विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की टीम पर दबाव बनाकर रखा है।
06:07 PM, 29-JAN-2023
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा
43 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। पार्श्वी चोपड़ा ने मैकडोनाल्ड गे को आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई है। अर्चना ने उनका कैच पकड़ा। मैकडोनाल्ड ने 24 गेंद में तीन चौकों की मदद से 19 रन बनाए। वह अब तक इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा
पार्श्वी चोपड़ा ने भारत को पांचवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने चैरिस पैवली को एलबीडबल्यू आउट किया। पैवली ने नौ गेंद पर दो रन बनाए। 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 39 रन है।
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा है। तितास साधु ने सेरेन स्मेल को क्लीन बोल्ड किया। स्मेल ने नौ गेंद में तीन रन बनाए। अब इंग्लैंड की टीम दबाव में आ चुकी है और भारतीय गेंदबाज एक बार फिर इस टीम को छोटे स्कोर पर समेट सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भी इंग्लैंड की टीम 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन कंगारू टीम को 96 रन पर समेट मैच जीत लिया था।
IND W vs ENG W T20 Live: इंग्लैंड ने पावरप्ले में 22 रन बनाए
इंग्लैंड की टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 22 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा है।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
अर्चना देवी ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रीवेंस को गोंगडी त्रिशा के हाथों कैच कराया। ग्रेस ने 12 गेंद में चार रन बनाए। अब मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई है और इंग्लैंड की टीम दबाव में है। इसका फायदा उठाकर भारत इंग्लैंड की टीम को छोटे स्कोर पर समेट सकता है।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
15 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है। अर्चना देवी ने हॉलैंड को क्लीन बोल्ड किया। हॉलैंड ने आठ गेंद में 10 रन बनाए। टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए भारत ने शानदार शुरुआत की है।
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका
भारत ने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को झटका दिया है। तितास साधु ने लिबर्टी हीप को ओवर की चौथी गेंद पर आउट किया। उन्होंने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच लपका। हीप खाता भी नहीं खोल सकीं। फिलहाल नियाम फियोना और ग्रेस स्क्रिवेंस क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर सात रन है।
IND vs ENG Live: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर।
भारत: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तितास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव।
IND vs ENG Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। शेफाली ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वही टीम खेल रही है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेली थी।
IND vs ENG Live: भारत के लिए श्वेता-पार्श्वी का शानदार प्रदर्शन
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में अब तक श्वेता सेहरावत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह टीम इंडिया का उभरता हुआ सितारा बनकर सामने आई हैं। श्वेता ने छह मैचों में 146 की औसत से 292 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह फिलहाल टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। आगामी सीनियर महिला टी20 विश्व कप में उनको इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। वहीं, कप्तान शेफाली ने छह मैचों में 157 रन बनाए हैं। फाइनल में इन दोनों पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
वहीं, गेंदबाजी में पार्श्वी चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में नौ विकेट झटके हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। उनके अलावा मन्नत कश्यप (8 विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।
IND vs ENG Live: भारत का इस टूर्नामेंट में सफर
भारत को ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड के साथ रखा गया था। ग्रुप स्टेज के अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया था। इसके बाद यूएई को भारत ने 122 रन और स्कॉटलैंड को 83 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
सुपर-सिक्स स्टेज के ग्रुप-वन में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की। यह इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया की पहली और एकमात्र हार है। इसके बाद सुपर सिक्स के ही दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से शिकस्त दी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया। सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया।
04:30 PM, 29-JAN-2023
IND vs ENG Live: शानदार फॉर्म में दोनों टीमें
भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से शिकस्त दी थी। इसमें भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को नौ विकेट पर 107 रन ही बनाने दिए थे। यह टूर्नामेंट महिलाओं के वर्ग में पहली बार आयोजित हो रहा है। वहीं, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 99 रन पर सिमट गई थी, लेकिन बेहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 96 रन पर समेटकर फाइनल का टिकट कटाया था।
IND vs ENG Live: भारत के पास बेहतरीन मौका
युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुआई में भारतीय टीम रविवार को महिलाओं के अंडर-19 टी-20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड की चुनौतियों का सामना करने उतरेगी। हरियाणा की शेफाली शनिवार को 19 वर्ष की हो गईं और वह अपने जन्मदिन के उपहार के बदले विश्व कप की ट्रॉफी चाहती हैं। भारतीय महिला टीम ने किसी भी वर्ग का विश्व कप खिताब नहीं जीता है और टीम के पास यह जीतने का बेहतरीन मौका है।
IND W vs ENG W: भारत ने जीता महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप, फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारत का सामना आज इंग्लैंड से है। टीम इंडिया इस विश्व कप के पहले संस्करण को जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक मैच गंवाया है, जबकि इंग्लैंड की टीम अब तक अजेय है। थोड़ी देर में टॉस होगा।