टीम बदली तो ईशान किशन की पलट गई किस्मत, जड़ा ऐतिहासिक शतक
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में उतरते ही धूम मचा दिया। ईशान ने।सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ दिया। IPL में ईशान किशन का यह पहला शतक है। इसके साथ ही वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इसके अलावा इस आईपीएल सीजन 2025 का यह ओवरऑल पहला शतक है।
शहीद किशोर बाड़ा का पार्थिव शरीर पहुँचा उनके गांव, नम आंखों से दी गयी विदाई
अपनी इस शतकीय पारी में ईशान किशन ने उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के भी लगाए। ईशान ने सबसे पहले ट्रेविस हेड के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई। इसके बाद उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ मिलकर टीम के लिए अपनी पहली फिफ्टी पूरी की थी। फिफ्टी लगाने के बाद ईशान किशन कुछ देर के लिए धीमे जरूर पड़े, लेकिन आखिर के ओवरों में उन्होंने धुआंधार अंदाज दिखाते हुए अपना शतक पूरा कर लिया और ईशान किशन 47 गेंद में 106 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजधानी रांची में ईद और रामनवमी पर्व का लेकर केन्द्रीय शांति समिति की बैठक संपन्न।
अभी तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले ईशान को इस बार फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया था और फिर नीलामी में भी उनके लिए कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। ऐसे में सनराइजर्स ने उन पर दांव खेला और पहले ही मैच में उन्होंने बता दिया कि वह किस काबिल हैं।