jaaaaaaac

JAC Ranchi :-छात्रों का इंतजार हुआ खत्म आज 3 बजे जारी किये जायेगा दसवीं के नतीजे

JAC Ranchi

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

आज दोपहर 3 बजे जेएसी मैट्रिक के नतीजे घोषित करेगी। इसके लिए तैयार किया गया है। जेईसी और जेएसी दोनों के लिए आधिकारिक वेबसाइटें परिणाम घोषित होते ही प्रकाशित कर देंगी। झारखंड में। सरकार। में। छात्र अब परिणाम की समीक्षा कर सकते हैं।

छात्र कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार

कुल मिलाकर, चार लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया और परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस साल 4.33 बजे करीब 718 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी। के. साक्षरता और स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव हैं। नतीजों की घोषणा रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो करेंगे। 14 मार्च से 5 अप्रैल तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हुई थीं। मैट्रिक की परीक्षा में 4,33,718 और इंटर साइंस की परीक्षा में 74,000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल के पास इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे एक साथ जारी करने की क्षमता है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें.
  • जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा
  • विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं.

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via