20251203 191447

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र की तैयारियां पूरी, अध्यक्ष ने दी विभागों को सख्त हिदायत

रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने आज अपने कार्यालय कक्ष में आगामी शीतकालीन सत्र (5 दिसंबर 2025 से प्रारंभ) के सुचारु संचालन हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक सुबह 11:30 बजे आयोजित हुई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सत्र के दौरान कोई भी लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:

* स्वीकृत अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व अपराह्न 4 बजे तक विधानसभा सचिवालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराए जाएं।

* सत्र के दौरान अधिकारी दीर्घा में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए।

* लंबित शून्यकाल सूचनाओं तथा स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर तत्काल उपलब्ध कराए जाएं।

* जिन विधेयकों को सदन में लाया जाना है, उनकी सूचना, संबंधित मंत्री का पत्र एवं विधेयक की प्रति सत्र में निर्धारित तिथि से 3 दिन पूर्व सचिवालय को उपलब्ध कराई जाए, ताकि सदस्यों में प्रतियां समय पर वितरित हो सकें।

* संशोधन विधेयकों के मामले में मूल अधिनियम की पांच अद्यतन प्रतियां भी सचिवालय को अनिवार्य रूप से दी जाएं।

* कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षा व्यवस्था, वाहनों के आवागमन आदि पर भी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री, मुख्य सचिव सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा रांची जिला प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Share via
Send this to a friend