झारखंड में हो रहे उपचुनाव में दोनों सीटे जीतेगी यूपीए- स्वास्थ मंत्री
वरिष्ठ संवाददाता दीप नारायण
बिहार के सुपौल जानें के क्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रुके देवघर सर्किट हाउस में
देवघर-झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता थोड़ी देर के लिए देवघर सर्किट हाउस में रुके और देवघर जिला कोंग्रेस पार्टी के सदस्यों के अलावे पत्रकारों से रूबरू हुए।दरअसल कांग्रेस पार्टी के नेता बन्ना गुप्ता बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर सुपौल जा रहे थे।
पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए बन्ना गुप्ता ने शिक्षा मंत्री के स्वस्थ्य के सम्बंध में बताया कि पहले से सुधार है वर्तमान में उनका इलाज चेन्नई के एक हॉस्पिटल में चल रहा है।बाबा नगरी में हूं बाबा से उनके स्वास्थ्य की मंगल कामना करता हूँ।
देवघर जिला कांग्रेसियो की मांग सिटी हॉस्पिटल के सम्बंध में बताया कि जिला कॉंग्रेस पार्टी की मांग न्याय संगत है आम लोगों के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करना नितांत जरूरी है।इस सम्बंध में जिला के उपायुक्त और सिविल सर्जन से रिपोर्ट भी मांगी जाएगी उसके बाद इस ओर कार्यवाही किया जाएगा ।
वर्तमान में पुराने भवन की क्या स्थिति है कोन कोन से सामानों की जरूरत है इन सभी चीजों पर चर्चा करने के बाद इस ओर निश्चित एक ठोस पहल किया जाएगा।
वही मंत्री बनना गुप्ता ने बताया की झारखण्ड के दो विधानसभा के सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है दोनों जगह पर यूपीए के प्रत्यासी की जीत निश्चित है।वही बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा की जिस नीतीश कुमार के ऊपर मोदी जी ने डीएनए पर सवाल उठाया था वही नीतीश जी उन्हीं के साथ सट गए।जबकि एनडीए की हालत खराब है तभी लोकजनशक्ति पार्टी अपना अलग राह पकड़ लिया है।
वही मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि न तो बिहार को मोदी जी ने कोई विशेष पैकेज दिया और नहीं विशेष राज्य का दर्जा पर नीतीश जी के मन में क्या है यह तो वही बता सकते हैं वरहाल बिहार में परिवर्तन निश्चित है।
देवघर सर्किट हाउस में मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ साथ जिला के कॉंग्रेसी रवि केसरी,अभय सिंह,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश मण्डल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे