20250819 125247

झारखंड कैडर के IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के संयुक्त निदेशक

झारखंड कैडर के IPS कुलदीप द्विवेदी बने CBI के संयुक्त निदेशक

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नई दिल्ली: झारखंड कैडर के 2005 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। द्विवेदी का कार्यकाल 17 जनवरी, 2026 तक या पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी होने तक रहेगा, जो भी पहले हो।

वर्तमान में CBI में उप महानिरीक्षक (DIG) के रूप में कार्यरत कुलदीप द्विवेदी को उनकी कुशलता और अनुभव के आधार पर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में CBI को विभिन्न जटिल मामलों की जांच में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

इसी तरह, असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के IPS अधिकारी सी वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी CBI में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर, 2029 तक या पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी होने तक रहेगा।

 

 

Share via
Send this to a friend