IMG 20240927 WA0064 scaled

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में की नियुक्तियां की बौछार

जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों और री काउंसलिंग के बाद चयनित 200 सहायक शिक्षकों की सपनो को पंख मिला।

IMG 20240927 WA0072
Jharkhand Chief Minister Hemant Soren made a series of appointments in the capital Ranchi

नियुक्ति नियमावली की अड़चनों और तमाम बाधाओं को दूर करते हुए हेमन्त सरकार नियुक्तियो की कड़ियां जोड़ती जा रहे हैं।जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों और री काउंसलिंग के बाद चयनित 200 सहायक शिक्षकों की सपनो को पंख मिला जब मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और मंत्रियों ने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया…….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
IMG 20240927 WA0060
Chief Minister Hemant Soren

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पाए अभ्यर्थियों के साथ साथ पूरे परिवार वालो को बधाई देते हुए कहा कि हमे राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने लिए लिए आपसे ताकत मिलेगी।विभिन्न चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।उन्हीने कहा कि Jpsc की परीक्षा हुई थी,रिकॉर्ड था,कम समय मे रिज़ल्ट प्रकाशित करना।मुख्यमंत्री ने सभी को ईमानदारी से प्रयास कर आगे बढ़ने की ज़रूरत बताई।उन्हीने कहा कि लक्ष्य बड़ा है लेकिन सब के साथ मिलकर जल्द राज्य की गरीबी दूर करेंगे…..

IMG 20240927 WA0082
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों को नियुक्ति मिली है वो अपने दक्षता और क्षमता को सिर्फ नौकरी नही बल्कि राज्य के विकास के लिए इस्तेमाल करें……

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हम राज्य में बेहतर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके….

IMG 20240927 WA0076
उत्पाद सिपाही बहाली पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के बाद शरीरिक दक्षता वाला एग्जाम रहा ,कई अभ्यार्थी ने जान गवाई।हम बहोत उदास हुए।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को हमने पत्र लिख कर जानकारी दी है।तह तक जाना हमारा मकसद।राज्य के नौजवान इतने कमज़ोर नही हो सकते।मदद मांगी है सरकार से विस्तृत जांच के लिए।आगे बढ़ने से पहले पूरी जानकारी ली जाएगी ताकि सभी सुरक्षित रह सके….

 

Share via
Send this to a friend