झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची में की नियुक्तियां की बौछार
जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों और री काउंसलिंग के बाद चयनित 200 सहायक शिक्षकों की सपनो को पंख मिला।
नियुक्ति नियमावली की अड़चनों और तमाम बाधाओं को दूर करते हुए हेमन्त सरकार नियुक्तियो की कड़ियां जोड़ती जा रहे हैं।जेएसएससी द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों और री काउंसलिंग के बाद चयनित 200 सहायक शिक्षकों की सपनो को पंख मिला जब मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और मंत्रियों ने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया…….
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नियुक्ति पाए अभ्यर्थियों के साथ साथ पूरे परिवार वालो को बधाई देते हुए कहा कि हमे राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने लिए लिए आपसे ताकत मिलेगी।विभिन्न चुनौतियों का ज़िक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।उन्हीने कहा कि Jpsc की परीक्षा हुई थी,रिकॉर्ड था,कम समय मे रिज़ल्ट प्रकाशित करना।मुख्यमंत्री ने सभी को ईमानदारी से प्रयास कर आगे बढ़ने की ज़रूरत बताई।उन्हीने कहा कि लक्ष्य बड़ा है लेकिन सब के साथ मिलकर जल्द राज्य की गरीबी दूर करेंगे…..
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जिन लोगों को नियुक्ति मिली है वो अपने दक्षता और क्षमता को सिर्फ नौकरी नही बल्कि राज्य के विकास के लिए इस्तेमाल करें……
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में हम राज्य में बेहतर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित भी करेंगे ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके….
उत्पाद सिपाही बहाली पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के बाद शरीरिक दक्षता वाला एग्जाम रहा ,कई अभ्यार्थी ने जान गवाई।हम बहोत उदास हुए।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को हमने पत्र लिख कर जानकारी दी है।तह तक जाना हमारा मकसद।राज्य के नौजवान इतने कमज़ोर नही हो सकते।मदद मांगी है सरकार से विस्तृत जांच के लिए।आगे बढ़ने से पहले पूरी जानकारी ली जाएगी ताकि सभी सुरक्षित रह सके….