झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
बोकारो : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को बीती रात 7 सितम्बर 2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी रात 11:45 से 12:00 बजे के बीच उनके निजी मोबाइल नंबर पर आए कॉल के दौरान दी गई। कॉल करने वाले ने आपत्तिजनक और कठोर शब्दों में कहा, “तुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे… हम लोग झारखंड के लिए निकल चुके हैं।”
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इस गंभीर घटना को स्वास्थ्य मंत्री के निजी सचिव अज़हरुद्दीन ने एक कायराना हरकत करार दिया है। उन्होंने तत्काल बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसमें धमकी देने वाले मोबाइल नंबर (7005758247) की जानकारी दी गई और FIR दर्ज करने की मांग की गई।
शिकायत में पुलिस प्रशासन से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में FIR दर्ज करने, दोषी की पहचान और शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने की मांग की है।
अज़हरुद्दीन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री झारखंड की जनता की सेवा और विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटे हैं। इस तरह की धमकियां कायराना हरकत हैं, जिनसे न तो मंत्री और न ही उनकी टीम विचलित होगी। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और हमें भरोसा है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”*
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे ऐसी धमकियों से भयभीत नहीं होंगे और झारखंड के विकास और जनता की सेवा के लिए उनका कार्य निरंतर जारी रहेगा।

















