ऑनलाइन होगा झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन.
Team Drishti,
रांची : झारखंड में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. 1 अक्टूबर से शुरू हुए ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल का समापन 11 अक्टूबर को रात 9:30 बजे किया जाएगा. समापन समारोह भी ऑनलाइन ही आयोजित होगा जिसमें देश विदेश के फिल्मकार ऑनलाइन जुड़ेंगे.
कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष इस आयोजन को सामूहिक तौर पर आयोजित नहीं किया गया है. ऑनलाइन समापन समारोह में अभिनेता पंकज त्रिपाठी मुकेश खन्ना हेमंत पांडे अतुल श्रीवास्तव राजेश जैन भोजपुरी गायिका देवी सहित पूरी दुनिया के एक सौ से भी अधिक फिल्मकार ऑनलाइन स्क्रीन में मौजूद रहेंगे. इस दौरान झारखंड के लोगों के अलावा झारखंड पर्यटन पर आधारित फिल्म पूरी दुनिया को दिखाई जाएगी. कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगा तीसरे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म 2020 का अवार्ड शो एप पर आयोजित किया जाएगा.