balu

Jharkhand News:- अवैध तरीके से घाटों से बालू का निकासी जारी, खनन पदाधिकारी ने कहा-जल्द होगी बंदोबस्ती

Jharkhand News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Drishti  Now  Ranchi

प्रखंड के एक दर्जन बालू घाटों में कोलसिमरी, उडूमुडू, जिंगी, जोंजरों, उमरी सहित अन्य बालू घाटों से ट्रैक्टर मालिक बालू का अवैध निकासी कर धड़ल्ले से ऊंची दर पर चोरी छुपे बालू की खरीद बिक्री कर रहे हैं।

अवैध निकासी की सूचना खनन विभाग से लेकर जिला व प्रखंड प्रशासन को जानकारी है, लेकिन विकास कार्य बाधित ना हो यह सोच कार्रवाई नहीं करते हैं। निजी भवन निर्माण करने वाले आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

वहीं सीमेंट छड़ एवं भवन निर्माण से संबंधित व्यवसायी बिक्री प्रभावित होने से परेशान हैं। उनका कहना है कि बालू का आगमन कम होने के कारण बिक्री प्रभावित है। कंपनियों का अलग से दबाव रहता है कि बिक्री का लक्ष्य पूरा करना है।

वहीं प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों भी ऊंची कीमत पर बालू खरीद और कर्ज लेकर निर्माण कार्य किसी तरह पूर्ण कराने को मजबूर है। वहीं आवास से जुड़े पदाधिकारी से जानने का प्रयास किया गया तो उनका कहना है कि जिला में कोई समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

जिला में यही कहा जाता है कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में प्रगति में तेजी लायें। इस समस्या का समाधान न प्रखंड प्रशासन के पास है न ही जिला प्रशासन के पास है। मामले पर जिला खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने बताया बालू घाट की बंदोबस्ती के लिए सर्वे का काम पूर्ण हो चुका है।

पूरी प्रकिया पूर्ण होने के बाद पंचायत स्तर पर बालू घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। वही बालू घाटों से अवैध निकासी के मामले कहा जब तक बालू घाट की बंदोबस्ती नहीं होती है तब तक बालू की अवैध निकासी और परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। जो भी ट्रैक्टर अवैध बालु का परिवहन करते पकड़े जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जुर्माना के साथ खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं ट्रैक्टर मालिक,चालक ,मजदूर संघ के अध्यक्ष शिव उरांव का कहना है हड़ताल के बाद अंचल प्रशासन से आश्वासन मिला जल्द बालू का वैध चलान पंचायत स्तर पर दिया जाएगा, लेकिन वैध चलान उपलब्ध नहीं हुआ। मजबूरी में बालू का परिवहन किया जा रहा है। खनन विभाग कार्रवाई करेगा तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend