20251026 110725

झारखंड में पहली बार स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन, JITM प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू किया युवाओं को सशक्त बनाने का अभियान

रांची : शिक्षा के साथ कौशल विकास का नया दौर झारखंड में शुरू हो चुका है। JITM प्राइवेट लिमिटेड राज्य के सरकारी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए पहली बार स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन आयोजित कर रही है। यह महा-आयोजन 8 अक्टूबर से शुरू हुआ है, जिसमें राज्यभर के स्कूलों से एक-एक छात्र भाग ले रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रतियोगिता तीन चरणों में हो रही है स्कूल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और स्टेट लेवल। स्कूल स्तर पर चयनित छात्रों के बीच अब जिला स्तर पर मुकाबला जारी है, जहां से झारखंड के 24 जिलों के 24 टॉप परफॉर्मर स्टेट लेवल फाइनल में आमने-सामने होंगे।

स्टेट लेवल स्किल कॉम्पिटिशन में विजेताओं को शानदार पुरस्कार दिए जाएंगे। JITM प्राइवेट लिमिटेड अपनी ओर से पहला स्थान ₹2 लाख, दूसरा स्थान ₹1 लाख और तीसरा स्थान ₹50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

JITM प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रो. योगेश कुमार ने कहा, “यह सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि झारखंड के युवाओं का भविष्य गढ़ने का एक मिशन है। पहली बार राज्य स्तर पर इतने बड़े पैमाने पर स्किल कॉम्पिटिशन हो रहा है, जिसमें हेल्थ, ब्यूटी, मीडिया और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में वोकेशनल शिक्षा और कौशल विकास का महत्व तेजी से बढ़ा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया, जिनके नेतृत्व में शिक्षा और युवा सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है।

प्रो. योगेश ने JEPC के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर शशि रंजन और प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर स्वप्निल का भी विशेष धन्यवाद दिया, जिनका सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में अहम रहा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही JITM की ओर से साइबर सिक्योरिटी पर विशेष प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि झारखंड के बच्चे डिजिटल युग में भी आगे बढ़ सकें।

यह आयोजन झारखंड के शिक्षा जगत में एक नया इतिहास रच रहा है जहाँ कौशल, नवाचार और शिक्षा एक साथ मिलकर नए भारत के युवा तैयार कर रहे हैं।

Share via
Send this to a friend