झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने राज्यव्यापी हड़ताल वापस लिया.
Team Drishti,
राँची : झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर झारखंड भर में अपनी दुकानें बंद रखी जो सफल रहा. संघ नें कहा कि सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सभी खुदरा शराब विक्रेता संघ कल से अपनी दुकान नियमित रूप से खोलेंगे.
झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ नें सरकार के समक्ष मांग रखी थी कि सरकार स्पेशल एक्साइज ड्यूटी घटाए और विलंब शुल्क को घटाए. संघ का कहना है कि कोरोना काल में व्यापारिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण दिसंबर तक उठाव के अनुरूप राजस्व लिया जाए, जैसे की मई और जून में लिया गया था, उनकी मांग है कि खुदरा शराब विक्रेताओं पर वर्तमान में लिए जा रहे 5% विलंब शुल्क को घटाकर 0.5 प्रतिशत किया जाए. इसके अतिरिक्त जेएसबीसीएल की ओर से सारे ब्रांड का सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसे सुचारू किया जाए.
राज्य में एक दिन की बंदी से करीब 40 करोड़ राजस्व का नुकसान हुआ है, हालांकि सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सभी खुदरा शराब विक्रेता संघ कल से अपनी दुकान नियमित रूप से खोलनें की बात कही है.