20201015 135456

झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने राज्यव्यापी हड़ताल वापस लिया.

Team Drishti,

राँची : झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर झारखंड भर में अपनी दुकानें बंद रखी जो सफल रहा. संघ नें कहा कि सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सभी खुदरा शराब विक्रेता संघ कल से अपनी दुकान नियमित रूप से खोलेंगे.

IMG 20201015 WA0059

झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ नें सरकार के समक्ष मांग रखी थी कि सरकार स्पेशल एक्साइज ड्यूटी घटाए और विलंब शुल्क को घटाए. संघ का कहना है कि कोरोना काल में व्यापारिक गतिविधियों में शिथिलता के कारण दिसंबर तक उठाव के अनुरूप राजस्व लिया जाए, जैसे की मई और जून में लिया गया था, उनकी मांग है कि खुदरा शराब विक्रेताओं पर वर्तमान में लिए जा रहे 5% विलंब शुल्क को घटाकर 0.5 प्रतिशत किया जाए. इसके अतिरिक्त जेएसबीसीएल की ओर से सारे ब्रांड का सही समय पर उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसे सुचारू किया जाए.

20201015 204617

राज्य में एक दिन की बंदी से करीब 40 करोड़ राजस्व का नुकसान हुआ है, हालांकि सरकार से आश्वासन मिलने के बाद सभी खुदरा शराब विक्रेता संघ कल से अपनी दुकान नियमित रूप से खोलनें की बात कही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via