JMM महुआ मांझी का कार दुर्घनाग्रस्त , परिवार सहित कुम्भ से नहा कर लौट रही थी : देखें वीडियो
JMM महुआ मांझी का कार दुर्घनाग्रस्त , परिवार सहित कुम्भ से नहा कर लौट रही थी, महुआ मांझी का हांथ फ्रेक्चर , डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
झारखंड से JMM की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी का एक्सीडेंट हो गया है । जिसमे उनकी हांथ की कलाई टूट गयी है । ये सड़क हादसा सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 के खुशबू ढाबा के समीप हुआ है । जहां एक खड़ी ट्रक से महुआ मांझी की कार की भीषण टक्कर हो गयी । जिनके बाद से आसपास के लोगो ने कार से महुआ मांझी और उनके परिवार को निकालने में मदद की है। होने के बाद कोहराम मच गया। घटना के बाद सांसद करीब 15 से 20 मिनट तक बेहोश रही। सबसे पहले उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया । उसके बाद आर्किड अस्पताल ले जाया गया।
महुआ मांझी के साथ कार में बहु, बेटे और ड्राइवर भी था। बहु और ड्राइवर को भी काफी चोटे आई है ।
घायलों में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी जिनकी उम्र 65 वर्ष, पुत्र सोमबीत मांझी उम्र 42 वर्ष ,बहू कृति श्री वास्तव मांझी उम्र 36 वर्ष व चालक भूपेंद्र बासकी है।
जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस निरीक्षक दुलड़ चौड़े ने 108 एम्बुलेंस माध्यम से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां चिकित्सक डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।
पुत्र सोमबीत मांझी के अनुसार सारा परिवार महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था। इसी दौरान होटवाग के समीप नींद आने के कारण कार एक ट्रक में जा टकरा गई। जिससे कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पुत्र के अनुसार ड्राइवर के बदले राज्यसभा सांसद के पुत्र चला रहा था। जानकारी के मुताबिक महुआ मांझी की स्थिति अभी स्थिर है और वो डॉक्टरों की देख रेख में है।

















