20200922 123318

किसान विधेयक बिल का विरोध करने ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंची कांग्रेसी विधायक

दृष्टि ब्यूरो,

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान विधेयक बिल को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है, पूरे देशभर में विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रदेश कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों ने किसान विधेयक बिल का विरोध किया. वहीं महगामा से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे ने बिल का विरोध करने के लिए ट्रैक्टर लेकर विधानसभा पहुंची, लेकिन विधानसभा के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें ट्रैक्टर लेकर अंदर जाने से रोक दिया. विधायक के रोके जाने के बाद सुरक्षा कर्मियों से तीखी नोकझोक भी हुई.

वहीं दूसरी ओर किसान विरोधी बिल के विरोध सदन के बाहर काँग्रेस के सारे विधायक अपने प्रदेश अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उराँव के नेतृत्व में सदन के बाहर किसान विधेयक बिल के विरोध में प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया.

गौरतलब है कि एनडीए सरकार द्वारा लाये गए किसान विधेयक बिल को लेकर विपक्ष पहले दिन से ही विरोध करता आ रहा है, विपक्ष का कहना है कि इस बिल से किसान की स्थिति और खराब हो जाएगी, किसान पहले से ही कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं. सरकार को इस बिल को तुरंत वापस लेना चाहिए.

Share via
Send this to a friend