IMG 20201119 WA0043

लालू ने नीतीश के शिक्षा मंत्री पर लगाया आरोप।

Tanya Choudhary

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवा लाल जिस दिन से नीतीश कैबिनेट में शामिल हुए हैं तब से बवाल मचा रहे हैं, मेवालाल को शिक्षा मंत्री बनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सीएम नीतीश कुमार को पकड़ में ले ही रहे थे कि, अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी भ्रष्टाचार का आरोप झेल रहे जेडीयू विधायक मेवालाल को बिहार का शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर नीतीश कुमार और बीजेपी नेतृत्व पर जोरदार हमला कर दिया है। लालू यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि “तेजस्वी जहाँ पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियाँ देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया।

विडंबना देखिए जो भाजपाई कल तक मेवालाल को खोज रहे थे आज मेवा मिलने पर मौन धारण किए हैं।” मेवालाल भागलपुर स्थित कृषि विश्वविद्यालय के वीसी रहते हुए सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति में धांधली के मामले में आरोपी हैं। उधर पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने बिहार पुलिस को पत्र लिखकर मेवा लाल की पत्नी की मौत की भी जांच करने को कहा है। जब सुप्रीमो सीएम नीतीश की सरकार पर चढ़ाई कर रहे थे तो पार्टी कैसे चुप रहती। आरजेडी ने मौका देखते ही अपना पासा फेंका और ट्वीट कर कहा कि “भ्रष्टाचार के अनेको मामलों में आरोपी बिहार के शिक्षा मंत्री मेवालाल को राष्ट्रगान भी नहीं आता। नीतीश कुमार जी शर्म बची है क्या? अंतरात्मा कहां डुबो दी?” इस मामले में जेडीयू या बिहार सरकार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share via
Send this to a friend