IMG 20201008 WA0044

लोजपा कार्यकारिणी की बैठक  संपन्न.

Team Drishti,

आज लोक जनशक्ति पार्टी झारखण्ड प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रधान के अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में झारखण्ड में होने वाले उपचुनाव में केंद्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार भाजपा प्रतयाशी को समर्थन देने की बात कही गई. साथ ही झारखंड सरकार को घेरते हुए कहा गया कि झारखण्ड सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रत्येक जिला मुख्यालय पर प्रतिमाह जन आंदोलन और धरना दिया जाएगा. स्थानीय नीति पर सरकार को घेरते हुए कहा कि झारखंडी जनता को झारखण्ड सरकार द्वारा दिगभ्रमित किया गया है. इस बैठक में झारखण्ड के 13000 शिक्षको को उच्च न्यालय द्वारा सेवामुक्त करने का निर्णय पर सरकार द्वारा कोई उच्चित निर्णय लेने का तथा ऊपरी अदालत में अपील नहीं करने का निर्णय का विरोध किया गया तथा कोरोना कल में आये प्रवासी मजदूरों को सरकार द्वारा रोजगार नहीं दिया गया है जिसका विरोध जोरदार तरीके से किया जाएगा. वहीं बैठक में राज्य की गिरती विधि व्यवस्था एवं उग्रवाद की बढ़ती समस्या पर भी सवाल उठाए गए.

इस बैठक में मनोज राय, गिरधारी झा, दिलीप पासवान, रंजीत राम और हेमंत श्रीवास्तव के पार्टी से निकाले जानें की स्वीकृति के साथ जवाहर प्रसाद यादव को 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासन करने की स्वीकृति इस बैठक में की गई. बैठक में प्रमोद सिंह, कपिल पासवान, शिव जी कुमार, उतम राय, अभिषेक रे, राजू सिंह , दिनेश सोनी,  सामुएल मडैया, अजय मिश्रा, ज्योति होरो और प्रियंका राज मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via