गोड्डा में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, किराना दुकान से बरामद हुई 20 पेटी बियर, एक महिला गिरफ्तार।
गोड्डा में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, किराना दुकान से बरामद हुई 20 पेटी बियर, एक महिला गिरफ्तार।
गोड्डा: गोड्डा जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किराना दुकान में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में बियर जब्त की गई है। गुरुवार देर रात महागामा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में करीब 20 पेटी अलग-अलग ब्रांड की बियर बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है छापेमारी के दौरान इस अवैध कारोबार में संलिप्त एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि गोड्डा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई गोड्डा जिले में अवैध शराब के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान का हिस्सा है, जिसमें अब तक कई जगहों पर छापेमारी कर शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी की गई है।



