हजारीबाग में NIA की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली ब्लास्ट केस से जुड़े हैं तार!
हजारीबाग : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड के हजारीबाग में बड़ी छापेमारी शुरू कर दी है। दिल्ली और रांची से आई NIA की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात से कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई हाल ही में दिल्ली में हुए विस्फोट कांड से सीधे जुड़ी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मौके पर CRPF की भारी फोर्स तैनात है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारी भी NIA टीम के साथ मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस इस पूरे ऑपरेशन पर चुप्पी साधे हुए है और कोई भी आधिकारिक बयान देने से इनकार कर रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल हुए कुछ संदिग्ध नेटवर्क का झारखंड कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद NIA ने हजारीबाग को टारगेट किया है। क्या यह कोई आतंकी मॉड्यूल है या फंडिंग का मामला, इसकी जांच अभी जारी है।









