मिड डे मील घोटाले की आशंका।।
Tanya Choudhary
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!झारखंड राज्य के 1260 स्कूलों में मिड डे मील के घोटाले की आशंका। मिड डे मील डायरेक्टर भुवनेश प्रताप सिंह द्वारा सभी स्कूलों के प्राचार्य के ऊपर कार्यवाही का आदेश दिया गया। उन्होंने सभी जिलों के डीसी को कार्यवाही कर जल्द सूचित करने का आदेश दिया। खबर है कि विभाग द्वारा कई बार आदेश देने के बाद भी स्कूलों के प्राचार्य मिड डे मील से संबंधित बैंक खातों और अन्य जरूरी कागजातों की ऑडिट नहीं करा रहे हैं।
एमडीएम डायरेक्टर ने सभी जिलों के डीसी से कहा अगर मिड डे मील मे घोटाला है तो ऐसे लापरवाह प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को कार्यभार से हटाया जाए। साथ ही सुनिश्चित किया जाए की आगे जाकर इन्हें प्रधानाध्यापक का पद ना मिल पाए। इसके साथ ही झारखंड सेवा संहिता के नियमों को मध्य नजर रखते हुए इन्हें रिटायरमेंट देने पर विचार करने का निर्देश भी दिया है।










