नाबालिक लड़की को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बरामद किया गया.
रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला थाना अंतर्गत कोनारडीह निवासी सुरेश राम मुंडा की अपहृत नाबालिग पुत्री को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बरामद किया है। मामले में पुलिस पुलिस उपाध्यक्ष प्रकाश सोय ने गोला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि नाबालिक लड़की के अपहरण के संबंध में उनके पिता द्वारा गोला थाना कांड संख्या 2 /2021 में धारा 363/ 366ा भा द वि केस दर्ज कराया गया था । पुलिस ने खोजबीन के दौरान अपहृत लड़की को जहां उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बरामद किया, वही अपहरणकर्ता 19 वर्षीय युवक भुवनेश तोमार को बुलंदशहर जिला अंतर्गत अनुपशहर थाना चौकी के एजोरा गांव से गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाध्यक्ष प्रकाश सोय ने आगे बताते हुए कहा कि नाबालिक लड़की को फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसा कर, बहला-फुसलाकर, प्रलोभन देते हुए अपहरण किया गया है। पुलिस उपाध्यक्ष ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा है कि फेसबुक के माध्यम से ऐसी घटनाएं हो रही है । ऐसे में युवक की युवतियां, अभिभावक अपने को सतर्क रहें। युवती यों को दूसरे शहरों पर ले जाकर तरह के प्रलोभन देकर काम कराया जाता है। साथ ही उनका शारीरिक शोषण भी किया जाता है। इस तरह का कोई मामला विगत दिनों में प्रदेश के कई शहरों से सामने आया है । उक्त मामले में गोला थाना के एएसआई विक्रमशिल सहित सेट के जवानों की अहम भूमिका है।
रामगढ़, आकाश शर्मा