IMG 20200919 WA0074

सहायक पुलिसकर्मियों से वार्ता करने मंत्री मिथिलेश ठाकुर मोरहाबादी मैदान पहुंचे

सहायक पुलिसकर्मियों से वार्ता करने मंत्री मिथिलेश ठाकुर मोरहाबादी मैदान पहुंचे. मंत्री एक-एक कर सहायक पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं. मौके पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी पहुंचे. सहायक पुलिस कर्मियों से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा यह सरकार आपकी है और आपने इसे बनाया है.
उन्‍होंने आंदोलनकारी कर्मियों से कहा कि वर्दी पहन कर आंदोलन करना ठीक नहीं है. उन्‍होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों को उन्‍होंने धोखे में रखा. मंत्री ने घायल को अपने खर्च पर इलाज करने की भी बात कही.
सरकार की तरफ से मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने यह बयान दिया कि सहायक पुलिस कर्मियों का सेवा विस्तार किया जाएगा और मानदेय में वृद्धि की जाएगी.
पिछली सरकार में जितने पॉइंट्स मिलते थे, इस सरकार में उस से बढ़ाकर सर्विस प्वाइंट दिए जाएंगे.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend