विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी पहुंचे मिहिजाम के अंबेडकर नगर, सैकड़ो लोगों का किया इलाज.
जामताड़ा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जामताड़ा विधायक डॉक्टर अंसारी आज लगातार कोरोना के इस महासंकट में ओपीडी लगाकर सैकड़ो लोगों का इलाज किया और मुफ्त में दवाइयां का भी वितरण किया। साथ ही साथ सहायता राशि भी प्रदान की और लोगों के बीच अनाज का किट भी बांटा जिसमें खाने का सारा सामग्री उपलब्ध है।.जैसा कि मालूम हो कि विधायक जी लगातार घूम घूम कर जगह-जगह पर कैंप लगाकर ओपीडी सेवा दे रहे हैं और अब तक हजारों लोगों का इलाज कर चुके हैं।
मौके पर विधायक जी ने कहा की आज इस विकट परिस्थिति में लोगों का जीना दुश्वार हो चुका है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है और भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। साथ ही साथ कोरोना के भय के कारण अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा और उनकी मौतें हो रही है। इसी को देखते हुए विधायक जी लगातार संकट की स्थिति में पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर ओपीडी सेवा दे रहे हैं और लोगों का इलाज कर रहे हैं।
अपनी जान की फिक्र किए बगैर विधायक जी ने यह साबित कर दिया कि कर्म से बड़ा कोई धर्म नहीं है। वे लगातार मसीहा के तौर पर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और दवाइयां सहायता राशि अनाज एवं वस्त्र का वितरण कर रहे हैं। विधायक जी ने साफ किया है की जिस विश्वास और भरोसे के साथ जनता ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है मैं उसे निभा रहा हूं और आगे भी यह सिलसिला चालू रहेगा।
उपस्थित लोगों के बीच विधायक जी की चर्चा होती रही और कहां की हमारे विधायक एक मसीहा के रूप में दिन रात हमारी सेवा कर रहे हैं और हमें उन पर गर्व है। हमारी स्थिति काफी दयनीय हो गई थी और हमारा इलाज भी नहीं हो पा रहा था। विधायक जी की सक्रियता की मिसाल पेश करते हुए हमारे बीच आए और हमारा इलाज किया और सभी जरूरतमंदों के बीच सरकार आशी अनाज वस्त्र एवं दवाइयों का वितरण किया।