20260130 190701

भाजपा ने निकाय चुनाव में राष्ट्रवादी और विकास-समर्पित उम्मीदवारों को जिताने का लिया संकल्प: आदित्य साहू

रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) झारखंड ने आगामी नगर निकाय चुनावों को लेकर मजबूत रणनीति तैयार कर ली है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद आदित्य साहू की अध्यक्षता में आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण संगठनिक बैठक में पार्टी ने “राष्ट्रवादी सोच” और “जनकल्याण” को समर्पित उम्मीदवारों को जीत दिलाने का संकल्प लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा, “राज्य में निकाय चुनाव कोर्ट की सख्ती और भाजपा के सड़क से सदन तक चले आंदोलन का परिणाम है। आज निकाय क्षेत्रों में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है, प्रशासनिक तंत्र हावी है और जनता की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं। ऐसे में सेवाभावी, राष्ट्रवादी सोच वाले और जनकल्याण को समर्पित प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता संकल्पबद्ध हैं।”

उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से सरकार ने चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराने की घोषणा की है। बैलेट पेपर से चुनाव कराने का फैसला प्रशासनिक तरीके से प्रभावित करने की साजिश है। साहू ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस साजिश को नाकाम करें और अपने-अपने निकाय क्षेत्रों में विकास-समर्पित उम्मीदवारों को विजयी बनाएं।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बैठक में कहा, “प्रदेश में विकास शून्यता की स्थिति है। निकाय चुनाव में ऐसे उम्मीदवारों को जिताने की जरूरत है जो तुष्टिकरण में विश्वास न करते हों, विकास को समर्पित हों और निकाय क्षेत्रों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए संकल्पित हों। भ्रष्टाचार मुक्त विकास की सोच को धरातल पर उतारने वाले प्रत्याशियों को जीत दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।”

बैठक में संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, विधायक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share via
Share via