VideoCapture 20210110 170208

पीएलएफआई के नक्सली किया आत्मसमर्पण.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गुमला : गुमला जिला पुलिस के प्रयास से पीएलएफआई के नक्सली संजय टाइगर उर्फ संजय गोप ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया है। गुमला पुलिस ने दिनांक 17.08.2020 को ग्राम डोम्बाटोली में हुए अजय गोप हत्याकांड का उदभेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य संजय गोप उर्फ संजय टाइगर ने गुमला आत्मसमर्पण किया है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा इस हत्याकांड का आ अनुसंधान हेतु गुमला थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया तथा लगातार अभियान चलाया गया।

अनुसंधान के दौरान यह बात सामने आई कि इस कांड में पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य 1.संजय गोप उर्फ संजय टाइगर 2. संजीव गोप उर्फ काडा 3. छोटू सिंह तीनों लोगो के द्वारा हत्या किया गया है। जिसके बाद से गुमला पुलिस के द्वारा लगातार छापामारी के कारण आज संजय गोप उर्फ संजय टाइगर ने गुमला थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। जिससे अजय गोप हत्याकांड का उदभेदन हो गया। संजय गोप ने अपने बयान में स्वीकार किया है। गुमला पुलिस के द्वारा इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है। गिरफ्तार पीएलएफआई के सक्रिय सदस्य संजय गोप का गुमला बसिया कामडारा सिसई पालकोट थाना में 16 मामले दर्ज है। वही इनके आत्म समर्पण के बाद इस इलाके के लोग अमन चयन रहेंगे वही एसडीपीओ मनीष चन्द्र लाल ने भी बताया कि अब गुमला पालकोट बसिया थाना में शांति होगी।

Share via
Send this to a friend