महिला उग्रवादी के साथ साथी नक्सली गिरफ्तार.
लातेहार, मो०अरबाज.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!लातेहार : नक्सल विरोधी अभियान के बीच लातेहार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक महिला उग्रवादी प्रियंका देवी उर्फ सुषमा देवी के साथ एक साथी को गिरफ्तार करने में सफल रही है. पूरी कार्रवाई लातेहार सदर थानाक्षेत्र के चटनाही के पास की गई है.
गिरफ्तार महिला उग्रवादी की तलाशी के दौरान पुलिस को 460 रूपये नेपाली करेंसी के साथ कुल 24 हजार 5 सौ रूपये बरामद किया गया है. साथ ही कई मोबाइल, आधार कार्ड, वोटर कार्ड भी बरामद किया गया. वहीं दूसरा साथी कमलेश यादव है जो लातेहार जिला के डुरूआ निवासी है.
जानकारी साझा करते हुए एसडीपीओ विरेन्द्र राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक उग्रवादी टीएसपीसी संगठन के सब-जोनल कमांडर बिराज जी के निर्देशन पर लेवी वसूली करने पहुंचे थे. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी. सत्यापन के साथ टीम चटनाही पहुंची. जहां संदिग्ध हालत में दोनों पाये गये. जिन्हें गिरफ्तार किया गया.
बताया कि महिला पूर्व में माओवादी के साथ रहकर कार्य को अंजाम दे रही थी। जिसके विरूद्ध लातेहार के अलावे चतरा जिला में भी मामला अंकित है। इधर महिला नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। जिसे गुप्त रखकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है.





