नए वर्ष के आगमन को लेकर पिकनिक का दौर शुरू, चांडिल डैम पर्यटकों लग रही भारी भीड़।
नए वर्ष के आगमन को लेकर सरायकेला खरसावां जिले पिकनिक का दौर शुरू, चांडिल डैम पर्यटकों लग रही भारी भीड़।
सरायकेला: नए वर्ष के आगमन को लेकर सरायकेला खरसावां जिले में पिकनिक का दौर भी शुरू हो गया है। रविवार को सरायकेला जिले के चांडिल डैम के पिकनिक स्पॉट पर्यटकों से गुलजार रहा। लोग अपने दोस्त सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने के साथ डैम का खूबसूरत नजारा को अपने कैमरे कैद करने के साथ वोटिंग का भी आनंद लेते देखे गए। आपको बता दूं कि चांडिल डैम पहाड़ों से गिरा आकर्षक पर्यटन स्थल है हरे भरे जंगलों व पहाड़ों की तलहटी में स्थित चांडिल डैम की सुंदरता हर किसी को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है इसके चारों ओर फैली हरियाली सैलानियों के बीच लोकप्रिय बनाती है। यहां पिकनिक मनाने पहुंचने वाले सैलानियों की भीड़ सुंदर दृश्य को अपने कमरे में कैद करते हैं। यह डैम एक रमणीक पर्यटन स्थल है।
—