Screenshot 2024 12 22 17 55 56 437 com.whatsapp copy 1269x720 1

BJP की ओर से देश भर में चलाया जा रहा है सदस्यता अभियान, झारखंड में भी पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत।

पर्व सीएम चंपाई सोरेन ने सरायकेला इंद्र टांटी स्थित शक्ति केंद्र संख्या पांच में सदस्यता अभियान की शुरुआत की।

Screenshot 2024 12 22 17 55 56 437 com.whatsapp copy 1269x720
Membership campaign is being run by BJP across the country, in Jharkhand also, former Chief Minister Champai Soren started the membership campaign in Seraikela district

सरायकेला: भारतीय जनता पार्टी की ओर से देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत सरायकेला में भी इस अभियान की शुरुआत की गई है।जहां रविवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक चंपाई सोरेन सरायकेला इंद्र टांटी स्थित शक्ति केंद्र संख्या पांच, बूथ संख्या 350 एवं यूनिक बूथ संख्या 351 पहुंचे और लोगों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह पर लोगों को काफी आस्था है यही वजह है कि लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि राज्य की जनता ने भाजपा को विपक्ष में बैठने का मौका दिया है।कुछ दिन इंतजार करते हैं उसके बाद सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने का काम किया जाएगा।इस दौरान भाजपा सरायकेला नगर सदस्यता प्रभारी कविता दास, नगर अध्यक्ष बद्री दरोगा, नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, समाजसेवी सुदीप पटनायक, पूर्व विधायक प्रतिनिधि सनंद कुमार आचार्य सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via