अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण की तैयारियां तेज, प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत होंगे मुख्य अतिथि
अयोध्या : श्रीराम नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। आगामी 25 नवंबर को होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!मंदिर के शिखर पर इस दिन 22 फीट लंबा और 11 फीट चौड़ा विशाल ध्वज फहराया जाएगा। यह ध्वज श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य की पूर्णता का प्रतीक होगा और अयोध्या में एक नई ऐतिहासिक गाथा लिखेगा।
मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में तैयारियां तेज़ी से चल रही हैं। पूरे अयोध्या को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है। श्रद्धालुओं में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, यह आयोजन भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तरह ही दिव्य और ऐतिहासिक होगा। ध्वजारोहण के साथ यह माना जाएगा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरी तरह संपन्न हो चुका है।
देशभर से संत, श्रद्धालु और गणमान्य अतिथि इस शुभ अवसर पर अयोध्या पहुंचेंगे। पूरा शहर “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठेगा और यह दिन भारत की सांस्कृतिक एवं धार्मिक आस्था का एक और गौरवशाली अध्याय बनेगा।





