निजी अस्पताल की मनमानी, सहिया ने गर्भवती को रेफर के बाद ठगा, शिशु की मौत

लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक आदिमजाति की गर्भवती महिला के साथ निजी अस्पताल और सहिया की मिलीभगत से अमानवीय घटना सामने आई है। पठारी क्षेत्र से आई इस गर्भवती महिला को रांची रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन सहिया ने देर रात उसे फुसलाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। वहां नॉर्मल डिलीवरी के बाद शिशु की मृत्यु हो गई, और निजी अस्पताल ने परिजनों से 35 हजार रुपये वसूल कर महिला को वापस सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना 19 सितंबर की है, जब प्रसव पीड़ा के बाद महिला को लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था। डिलीवरी में जटिलता का हवाला देकर पठारी क्षेत्र की सहिया ने आधी रात को निजी अस्पताल के वाहन से उसे वहां पहुंचाया। निजी अस्पताल में चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्सिंग कर्मियों ने डिलीवरी कराई, जिसके कारण नवजात की जान नहीं बच सकी। इलाज के नाम पर परिजनों से मोटी राशि वसूलने के बाद महिला को दोबारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोहरदगा में पहले भी सहिया और दलालों द्वारा रेफर मरीजों को निजी अस्पतालों में ले जाने के मामले सामने आ चुके हैं। सरकारी तंत्र का हिस्सा होने के बावजूद कुछ सहिया निजी अस्पतालों के लालच में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रही हैं। कई निजी अस्पतालों में जांच के दौरान चिकित्सकों की अनुपस्थिति भी पाई गई है।

सिविल सर्जन डॉ. राजू कच्छप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा, “सदर अस्पताल में दलाली और मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”











