डंडे से पीट-पीट कर दी हत्या, पिठोरिअ चौक पर सब्जी बिक्री का करता था काम।
मुख्य सड़क स्थित पिटॉरिअ चौक पर सब्जी बिक्रेता गिरधारी साहू (60 वर्ष ) की जान ले ली गई . डंडे से पीट-पीटकर हत्या करदी गयी. घटना सोमवार की सुबह छह बजे की है. वह पिठोरिया स्थित लोहरिया टोला के रहनेवाले थे. घर खाली करने के विवाद में किराएदार और उसके सहयोगियों ने इस वारदत को अंजाम दिया. घटना के पहले गिरधारी पिठोशिया चौक स्थित मंडी में सब्जी खरीदे गये थे. साथ में उनकी पली थी इधर, घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणोंने अपराधियों की गिरफ्तारी की सनाह को लेकर पिठोरिया थाने का घेराव कर दिया, पुलिस के आश्वसन के ग्रामिड़ो ने थाना का घेराव खत्म किया. गिरघारी साह पूर्व में मइक्रो फाइनांस कंपनी में एजेंट का काम करते थे.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!इन्हे भी पढ़े :- 10 लाख का इनामी माओवादी आज करेगा सरेंडर।
कंपनी के फरार होने के बाद उन पर गांववालों ने पैसा हड़पने का इंजाम लगाया था. बाद में पिठोगिया पुलिस ने गिरघारी और उनके दोनों बेटे को जेल भेज दिया था. बाद में जमानत पर वह बाहर आगये थे. मकानमालिक और उसके लोगों ने ही की मारपीट : दिवंगत गिरधारी की पत्नी ने बतावा कि उनके पति रांची शहर में फेरी लगाकर सब्जी बिक्री का काम करते थे. सुबह मे दोनों एक साथ सब्जी खरीदने मंडी गये थे. तभी उनके अहीर टोला स्थित घर के किरायेदार मंजू देवी, सुबोध गोष, आदित्य गोष व शौला देवी उनके पास आये और पति को किनारे बुलाकर लाठी-डंडे से पीटने लगे. इस पर उन्होंने फोन पर घटना की जानकारी अपने बेंटे को दी. जब तक बेटा और परिजन घटनास्थल पर पंहुचते, उससे पहले ही हमलावर पति को मरणासन अवस्था में छोड़ कर भाग गये. ग्रामीणों की मदद से गिरधारी को रिम्स भेजा, जहां डाक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन्हे भी पढ़े :-फडइनांस कंपनी के कर्मी से तीन बाइक सवार अपराधियों ने 20 हजार रुपये लुटे।





