dipanshu

Ranchi News:-माँ के इलाज के लिए पैसे नहीं होने के कारण किडनी बेचने निकला बेटा, डॉक्टरों ने दिया मदद का भरोसा सीएम नितीश कुमार से लगाई गुहार

Ranchi News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रेरणा चौरसिया

Drishti  Now  Ranchi

बचपन में पिता का साया उठ गया, मां और बहन की जिम्मेदारी दीपांशु के कांधे पर आयी। वह नौकरी की तलाश में रांची आ गया। अचानक मां के पैर टूट जाने की खबर सुनी। पैसे नहीं थे, तो मां के इलाज के लिए अपनी किडनी बेचने को तैयार हो गया।.

बिहार में रहता था दीपांशु 

दिपांशु बिहार के गया का रहने वाला है। दीपांशु किडनी बेचने के लिए रिम्स अस्पताल पहुंच गया। दिपांशु पर अपने घर की जिम्मेदारी है, उसकी एक बहन भी है। दीपांशु किसी होटल में काम करके परिवार का खर्च चलाता है रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में सेवा दे रहे डॉ विकास ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और बताया कि कैसे एक नाबालिग बच्चा अपनी किडनी बेचकर मां का इलाज कराना चाहता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपाशु अपनी किडनी बेचने को तैयार है।.

डॉक्टरों ने दिया मदद का भरोसा 

दिपांशु बिहार के गया का रहने वाला है। दीपांशु किडनी बेचने के लिए रिम्स अस्पताल पहुंच गया। दिपांशु पर अपने घर की जिम्मेदारी है, उसकी एक बहन भी है। दीपांशु किसी होटल में काम करके परिवार का खर्च चलाता है रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में सेवा दे रहे डॉ विकास ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और बताया कि कैसे एक नाबालिग बच्चा अपनी किडनी बेचकर मां का इलाज कराना चाहता है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपाशु अपनी किडनी बेचने को तैयार है।

सीएम  नितीश कुमार से लगाई मदद की गुहार 

नीतीश कुमार को टैग करते हुए डॉ विकास ने लिखा महोदय, यह बच्चा गया का है,आपसे अनुरोध है कि इसकी सत्यता की जांच करते हुए ,कृपया इनकी मदद की कृपा करें I बिहार के गया का रहने वाला नाबालिग बच्चा किडनी बेचना चाहता था। बिहार से रोजगार की तलाश में रांची आया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब डॉक्टर विकास कुमार का कहना है कि लड़के की मदद करने के लिए अन्य अधिकारियों से बात करेंगे, ताकि उसकी मां का इलाज हो पाए।

 

हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-

https://chat.whatsapp.com/KgR5pCpPDa65iYZy1qW9jo

Share via
Send this to a friend