Ranchi News:-रांची की काया पलट करने के लिया मास्टर प्लान कर लिया गया है तैयार , अल्बर्ट चौक , कचहरी चौक के आसपास के क्षेत्र है शामिल
Ranchi News
प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
रांची की राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक और कचहरी चौक के आसपास की सूरत बदलने वाली है. मूलभूत सुविधाओं के साथ ही यहां जाम से भी निजात मिलेगी। यह व्यायाम कर रहा है। दरअसल, झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुलाकात की. (JUDCO) कांके रोड स्थित रांची मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में. जूडको के अधिकारियों द्वारा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को “अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्रों के मौजूदा सड़क और संबंधित बुनियादी ढांचे के क्षेत्रीय सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास” के लिए रांची मास्टर प्लान प्रस्तुत किया गया था। बैठक में परियोजना प्रबंधक प्रत्यूष चौधरी, सचिव मुख्यमंत्री सह शहरी विकास सचिव विनय कुमार चौबे, तकनीकी जुडको जुडको गोपाल जी सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
वेंडिंग जोन से लेकर बुनियादी ढांचों का होना है सौंदर्यीकरण
अल्बर्ट एक्का चौक से कचहरी चौक और आसपास के क्षेत्रों में, जुडको ने मौजूदा सड़क और बुनियादी ढांचे के पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण गतिविधियों के लिए एक मास्टर प्लान बनाया है। मास्टर प्लान तीन बहुस्तरीय पार्किंग संरचनाओं के निर्माण की मांग करता है, मुख्य रूप से उपरोक्त स्थानों में वेंडिंग जोन के साथ। ग्रीन स्पेस बढ़ाया जाएगा। विभिन्न अधोसंरचना में सुधार के साथ ही कई सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा तथा कचहरी चौक से जेल चौक तक बायपास सड़क का निर्माण किया जायेगा.
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-