jharkhandpolice head quarter

दुर्गा पूजा को लेकर , झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर,पूरे झारखंड में होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।

दुर्गा पूजा को लेकर , झारखंड पुलिस मुख्यालय ने कसी कमर।

Jharkhand police
Regarding Durga Puja, Jharkhand Police Headquarters is gearing up, there will be strong security arrangements in entire Jharkhand.

झारखंड के सभी एसपी ,एसएसपी , आईजी, डीआईजी, जोनल आइजी और जो कमिश्नर है उन लोगों के साथ झारखंड के डीजीपी और मुख्य सचिव ने बैठक की है ,..

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सभी अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिया गया है की पूजा के दौरान जो संवेदनशील जिले हैं या जो संवेदनशील इलाके हैं , उनको चिन्हित करते हुए विशेष रूप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके साथ ही सभी जिलों को पुलिस मुख्यालय के द्वारा अतिरिक्त संख्या में पुलिस बल आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाया गया है,
इसके अलावा आठ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनी को भी जिलों को उपलब्ध कराया गया है।

इसके साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए और खासकर पूजा पंडाल के दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी ना हो , इसे लेकर भी निर्देश दिया गया है।

इसके साथी पूजा के दौरान छेड़खानी ,चेन स्नेचिंग के साथ अन्य अपराधी गतिविधियों पर लगाम लगाने के भी निर्देश दिए

इसके साथ ही पूजा पंडाल और संवेदनशील स्थानों पर इलेक्ट्रानिक सर्विलांस भी किया जा रहा है, जिसमें सीसीटीवी, ड्रोन , वीडियोग्राफी सहित अन्य उपकरणों की मदद ली जा रही है

किसी प्रकार की कोई अपराधिक घटना ना हो और अपराधी यो में भी स्पष्ट मैसेज जाना चाहिए कि अगर वह कोई गलत गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं तो वह उन पर सख्त कार्रवाई होगी……..

 

Share via
Send this to a friend