आवासीय मेला का किया गया आयोजन.
हजारीबाग, कुंदन लाल.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!हजारीबाग : नगर निगम हजारीबाग की ओर से शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के तृतीय घटक के तहत कोलघटी में बन रहे आवासीय परियोजना से सम्बन्धित टाउन हॉल हजारीबाग में एक आवासीय मेला का आयोजन किया गया। पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चले आवास मेला में लगभग 400 लोग शामिल हुए। जिसमें 50 लोगों ने अपना आवेदन दिया। मेले की शुरुआत में महापौर रौशनी तिर्की तथा उप महापौर राजकुमार लाल द्वारा सम्बोधन भाषण दिया गया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस परियोजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
नगर निगम हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा द्वारा परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई । मेले में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल थे,जिन्होंनें लाभुकों को लोन से सम्बन्धित जानकारी दी। ज्ञातव्य हो,कि इस परियोजना के लिए 18 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। प्रत्येक लाभुक को वन बीएचके फ्लैट मिलेगा आवास 332 वर्ग फीट का होगा । आवास निर्माण में प्रत्येक फ्लैट पर 5.89 लाख रुपए खर्च होगा। इस पर केंद्र सरकार का 1.50 लाख,राज्य सरकार का 75000 रूपए लगेगा। शेष राशि 3.64 लाख रुपए लाभुक को किशतों में चुकाने होंगें ।





