रिम्स के डेली वेजेज कर्मचारियों ने रिम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.
Team Drishti.
रांची : पिछले कई वर्षों से डेली वेज पर रिम्स में कर्मचारी कार्यरत है. कर्मचारियों का आरोप है कि उनसे लगातार पैसों की मांग की जा रही है जिनके पास पैसा है वह पैसा देकर नौकरी ले रहे हैं और जिनके पास पैसा नहीं है उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. नियुक्ति प्रक्रिया में पूरी तरह धांधली हुई है और इसकी जांच की मांग को लेकर डेली वेज कर्मचारियों ने रिम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया. रिम्स निदेशक पर आरोप लगाते हुए कर्मचारियों ने कहा है कि पैसे लेकर रिम्स बंधन बहाली कर रहे हैं, इस दौरान रिम्स निदेशक कार्यालय का घेराव भी किया गया.
गौरतलब है कि ये पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं और अब इनसे पैसों की मांग की जा रही है, रिम्स में कार्यरत कर्मचारी लगातार नियुक्ति में गड़बड़ी का आरोप लगाते रहे हैं लेकिन बुधवार को इनका आक्रोश फूटा और रिम्स निदेशक कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.