ROB के निर्माण कार्य में लाए तेजी : उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला अन्तर्गत चल रहे ROB निर्माण कार्य की प्रगति कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन व तीनों ROB निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेड़ो की कटाई और छटाई के कार्य को वन विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तय समय पर पूर्ण कर लें। साथ ही निर्माण कार्य से भवनों को होने वाली क्षति का आकलन करते हुए उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें। इसके अलावे बैठक के दौरान जसीडीह-शंकरपुर सड़कमार्ग पर एवं मधुपुर में निर्माणाधीन ROB के कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया अधिग्रहण के कार्य को जल्द पूरा करते हुए निर्माण कार्य की अन्य बाधाओं को दूर करते कार्य में तेजी लाए।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने रेलवे के अधिकारियों व संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाए, ताकि निर्माण कार्य के जल्द पूर्ण होने से लोगों को आवागमन सुविधा मिल सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे रेलवे के अधिकारी, अपर समाहर्ता श्री चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री उमाशंकर प्रसाद, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंण्डल, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, देवघर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर श्री विवेक किशोर, अंचलाधिकारी, देवघर श्री अनिल कुमार, नगर निगम के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।






