12 दिनों से जारी सहायक पुलिसकर्मियों के आंदोलन हुआ स्थगित
दृष्टि ब्यूरो,
बीते 13 दिनों से अपने स्थायिकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत सहायक सहायक पुलिस कर्मियों ने आखिरकार आज झारखंड सरकार के मंत्री मिथलेश ठाकुर से वार्ता के बाद अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. इस वार्ता में आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों को दो साल अवधि विस्तार दिया गया, वहीं वेतन वृद्धि, स्थायीकरण आदि मांगो पर विचार करने के लिए सचिव स्तर की कमेटी का गठन किया जाएगा, इनके अन्य मांगों के साथ साथ आंदोलनरत 31 सहायक पुलिसकर्मियों पर कोरोना संक्रमण के दौरान भीड़ भाड़ लगाने एवं सरकारी काम में बाधा एवं लूटपाट का मामला लालपुर थाना में दर्ज किया गया था, उस मामले की वापसी पर विचार करेगी.
गौरतलब है की सहायक कर्मी रांची के मोराबादी मैदान में कई दिनों से जमे हुए थे. इस बीच कई बार पुलिस के साथ झड़प भी हुई जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मियों और सहायक पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस बीच 12 दिनों तक हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला. इनकी आंदोलन को लेकर विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राजनीति भी खूब गरमाई. अंततः सरकार की ओर से वार्ताकार पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर जो इनके आंदोलन की समाप्ति को लेकर मध्यस्थता कर रहे थे, आज इसी कड़ी में आज अंतिम दौर की वार्ता में इनकी हड़ताल की समाप्ति की घोषणा हुई. इसके अलावा अपनी मांगों और अन्य सुविधाओं को लेकर वह सरकार के संपर्क में रहेंगे.