IMG 20210601 WA0050

कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगाएं : शकील अख्तर अंसारी.

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि कोरोना को हराना है तो वैक्सीन जरूर लगायें। वर्तमान समय में कोरोना वैक्सीन ही जीवन रक्षक साबित हो रही है, वैक्सीन लगाने से बिल्कुल नहीं डरें, अपनी बारी आने पर स्वंय एवं अपने पूरे परिवार को वैक्सीन जरूर लगायें तथा आस-पास के लागों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु अवश्य प्रेरित करें। श्री अंसारी ने आम लोगों के साथ-साथ अल्पसंख्यक समाज से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका ही जीवनरक्षक है, वैक्सीन लगाने में विलंब न करें। वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर शामिल हों।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शकील अख्तर अंसारी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार राज्य में कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयत्नशील रही है। दूसरी लहर को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पूरी सख्ती के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू की, जिसमें जीवन और जीविका दोनों का ध्यान रखा गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कुशल रणनीति की वजह से आज झारखंड राज्य में कोरोना मरीजों की रफ्तार कम हुई है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है अनलॉक प्रक्रिया में आने से पहले सभी लोगों को वैक्सीनेट जरूर करें इसके बाद पाबंदियों पर छूट दी जाए ताकि हमारे राज्य कोरोना संक्रमण की चपेट से बच सके।

Share via
Send this to a friend