simdega

Simdega News :- नशे की हालत में अपने ही पिता की कर दी हत्या , गहरी नींद में थे पिता कुल्हाड़ी से किये कई बार वार

Simdega News

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Prerna  Chourasia

Drishti  Now  Ranchi

थाना क्षेत्र के कोरोमियां पंचायत के रोयांटोली निवासी देवनिस बिलुंग की हत्या गुरुवार की रात कुल्हाड़ी से काटकर कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और हत्या के आरोपी पुत्र अमृत बिलुंग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं शव को पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रोयांटोली निवासी देव निस की 2 पत्नी है और दोनों से 1-1 पुत्र है। देव निस अपने छोटी पत्नी के बेटे के नाम अपनी भूमि का कुछ हिस्सा देना चाहता था, जिसका पहली पत्नी से हुए पुत्र अमृत विरोध कर रहा था।

गुरुवार की रात अमृत ने शराब पिया था और इस क्रम में पिता-पुत्र में इसी विषय में विवाद हुआ, जिसके बाद अमृत ने समीप रखे कुल्हाड़ी से अपने पिता पर ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिया।

जिससे देव निस कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इधर घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। घर का मुखिया का मौत हो चुका है। वही हत्या के आरोप में पुत्र भी जेल जा चुका है।

ऐसे में अब उक्त घर में देव निस की पत्नी, हत्यारोपी अमृत के 3 बच्चियां व पत्नी मात्र बचे है। इधर घटना के संदर्भ में ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने कहा कि पुलिस अन्य बिंदुओं की भी पड़ताल कर रही है।

गहरी नींद में सोए पिता पर एक के बाद एक कई बार वार किया

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देव निस की दो पत्नी लूसिया बिलुंग व छोटी सफिरा है। दोनों से देवनिस का एक-एक पुत्र है। विवाद का कारण यह बताया जा रहा है कि अमृत हमेशा शराब के नशे में धुत्त रहता था, जिसके कारण देवनिस अपने दूसरी पत्नी सफिरा जो ताराबोगा के भावनाडिपा में रहती है, के पुत्र को ज्यादा मानता था।

इसी कारण आये दिन अमृत के साथ देव निस का झगड़ा होता रहता था। घटना वाली रात भी पिता-पुत्र में झगड़ा हुआ, पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इसके बाद देवनिस सोने चला गया। बताया गया कि अमृत ने घर से बाहर आकर शराब पी और फिर घर लौटा और कुल्हाड़ी से नींद में सोए अपने पिता पर एक के बाद एक कई वार कर दिया। घटना के बाद गांव वाले हतप्रभ है।

Share via
Send this to a friend