सीता सोरेन ने दुमका सीट से किया नामांकन ।
दुमका,
झारखंड के दिशोम गुरु यानी शिबू सोरेन की बड़ी बहू सीता सोरेन ने आज दुमका लोकसभा से अपना नामांकन कर दिया .
आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही शीबू सोरेन की बड़ी पुत्र बधू सीता सोरेन ने दुमका समाहरणालय पहुच कर भाजपा प्रत्याशी के रूप में दुमका लोक सभा से अपना नॉमिनेशन किया। इस मौके पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्वमंत्री सह विधायक रणधीर सिंह , पूर्व मंत्री लुइस मरांडी और सीता सोरेन के निजी सहायक राकेश चौधरी प्रसास्तवक के रूप में मौजूद रहे।
नामांकन के बाद यज्ञ मैदान में जनसभा होगी जिसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संबोधित करेंगे। जाहिर है कि दुमका विधानसभा का चुनाव बाद ही दिलचस्प है क्योंकि इसमें दो रिश्तेदारी आपस में चुनावी लड़ाई लड़ रहे हैं गुरु जी की बहू सीता सोरेन बीजेपी की टिकट से लोकसभा की प्रत्याशी हैं तो वहीं उनके चाचा नलिन सोरेन हिंदी महागठबंधन के रूप में प्रत्याशी है यह लड़ाई बड़ी ही दिलचस्प इसलिए भी हो गया है कि सुनील सोरेन का टिकट काटकर बीजेपी मैं यहां सीता सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है इसके बाद यह माना जा रहा है कि सुनील सोरेन पार्टी में तो है लेकिन उनकी कार्यशैली थोड़ी ढीली पड़ गई है और सुनील सोरेन के समर्थक और कार्यकर्ता काफी उदास है इसका नुकसान शायद बीजेपी को उठाना पड़े।