20201207 152408

कर्तव्यहीनता और लापरवाही के आरोप में एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित किया.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गोड्डा : बसंतराय थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता और कार्य में लापरवाही के आरोप में एसपी ने किया निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि बसंतराय थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ निरंतर शिकायत मिल रही थी।नरेंद्र प्रसाद पर अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार के साथ ही क्षेत्र में प्रभावशाली नियंत्रण नहीं रख पाने के आरोप लगे थे।सूत्रों की मानें तो जिले में लगातार अवैध धंधे को बढ़ावा मिल रहा था. जिसको लगाम लगाने में प्रभारी नरेंद्र प्रसाद यादव विफल हो रहे थे।इसलिए एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।एसपी ने चेतन बैरागी को थाने की बागडोर सौंपी गयी है।

बालू कोयला व शराब की तस्करी रोकना प्राथमिकता : बैरागी.
चेतन बैरागी ने पदभार संभालने के बाद कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू कोयला एवं शराब की तस्करी को रोकना होगा. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की खैर नहीं होगी. उन्हें सलाखों के अंदर भेजा जाएगा।

Share via
Send this to a friend