गुमला में तेज आंधी से आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरी । strong storm in Gumla
strong storm in Gumla
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गुमला के घाघरा प्रखंड में 24 घंटे हो रही बारिश के कारण शनिवार को तेज आंधी से आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरी । पेड़ गिरने से कई जगहों पर सड़क जाम भी हुआ। इस क्रम में सलगी के समीप मुख्य पथ पर विशालकाय पेड़ गिरने से मुख्य पथ नेतरहाट घाघरा पूरी तरह जाम हो गया वहीं पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद गिरे पेड़ को ग्रामीणों द्वारा कटवाकर हटाया गया। वहीं दूसरी घटना टोटाम्बी के समीप मुख्य पथ पर पेड़ के गिर जाने से घंटों सड़क जाम रहा जिससे आवागमन घाघरा गुमला मुख्य पद भी घंटों बाधित हुई वही ग्रामीणों द्वारा पेड़ को काटकर हटाया गया जिसके बाद आवागमन शुरू की गई इसके साथ ही घागरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पुरानी पेट्रोल पंप के समीप भी एक पेड़ गिरा हालांकि उक्त पेड़ गिरने से कोई जाम नहीं हुआ ग्रामीणों द्वारा तुरंत ही उसे हटा लिया गया इसके साथ ही देवाकी, दोदांग, गम्हरिया सहित कई अन्य स्थानों पर भी पेड़ गिरा।जिसे ग्रामीणों ने काटकर हटाया





